Chirag Paswan Attack On Nitish Kumar Ahead Bihar Assembly Election 2020
लोजपा अध्यक्ष चिराग का कहना है कि बिहार में मुख्यमंत्री की नाक के नीचे करप्शन हो रहा है। प्रदेश में हो रही शराब तस्करी से नीतीश कुमार मुनाफा कमा रहे।- फाइल फोटो।
बिहार में चुनाव के बीच लोजपा के अध्यक्ष चिराग पासवान ने बड़ा बयान दिया है। उन्होंने, “नीतीश सरकार की फ्लैगशिप स्कीम ‘सात निश्चिय’ में भ्रष्टाचार हुआ है। हमारी पार्टी सत्ता में आई तो भ्रष्टाचार की जांच करवाकर दोषियों को जेल भेजेंगे, भले ही मुख्यमंत्री नीतीश कुमार खुद ही क्यों न हों। उनकी नाक के नीचे करप्शन हो रहा है।”
‘नीतीश शराब तस्करी से मुनाफा कमा रहे’
चिराग ने प्रदेश में शराब बंदी कानून लागू करने के मुद्दे पर भी नीतीश पर निशाना साधा। लोजपा अध्यक्ष ने मुख्यमंत्री पर आरोप लगाया कि वे राज्य में हो रही शराब तस्करी से मुनाफा कमा रहे हैं। चिराग ने न्यूज एजेंसी PTI को दिए सोमवार को दिए टेलीफोनिक इंटरव्यू में ये बातें कहीं।
’12 करोड़ बिहारियों को सरकार के भ्रष्टाचार का पता’
इससे पहले पटना एयरपोर्ट पर मीडिया से बातचीत में चिराग ने कहा कि नीतीश के मंत्रियों और मीडिया समेत 12 करोड़ बिहारी जानते हैं कि सात निश्चिय योजना लागू करने में बड़े स्तर पर भ्रष्टाचार हुआ है। NDA से अलग होकर लोजपा बिहार में अपने दम पर चुनाव लड़ रही है। चिराग पासवान चुनावी सभाओं में और सोशल मीडिया पर आए दिन नीतीश पर निशाना साध रहे हैं।
रोहतास जिले के नोखा में चुनावी रैली में चिराग ने कहा था कि नीतीश कुमार ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से यह झूठ बोला था कि बिहार में सभी घरों तक नल का पानी पहुंचा दिया गया है और नालियां बनवा दी गई हैं।
सात निश्चिय योजना क्या है?
नीतीश कुमार ने 2015 के चुनाव प्रचार में बिहार के विकास के लिए 2.70 लाख करोड़ रुपए की सात निश्चिय योजना का ऐलान किया था। इसका मकसद युवा पीढ़ी को एजुकेशन और स्किल डेवलपमेंट के जरिए आत्मनिर्भर बनाना, सभी गांवों में बिजली पहुंचाना, शहरी इलाकों में हर घर में नल और सभी इलाकों में सड़कें बनवाना था। नीतीश कैबिनेट ने 2016 में इस योजना को मंजूरी दी थी।